नई दिल्ली, अगस्त 1 -- जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में पांच में से तीन टेस्ट ही खेलने का फैसला लिया। अब उन्हें इंग्लैंड दौरे के भारतीय दल से आधिकारिक तौर पर मुक्त कर दिया है है। भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोइशे के अनुसार टीम प्रबंधन को उनके कार्यभार को देखते हुए तीन टेस्ट खेलने के उनके फैसले का सम्मान करना सही लगा। बुमराह ने हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेला लेकिन एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट से बाहर रहे। इसके बाद लॉडर्स और ओल्ड टैफर्ड में उन्होंने खेला। निर्णायक पांचवें टेस्ट से पहले बुमराह पर फैसला लेने के लिये भारतीय कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने ऐन मौके तक इंतजार किया। पांचवें टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत में डोइशे ने कहा कि बुमराह जैसे खिलाड़ी को बाहर रखने का फैसला हमेशा कठिन होता है। यह भी पढ़ें- वह जि...