नई दिल्ली, अगस्त 7 -- ऐसे कितने घरेलू नुस्खे हैं, जो इतने पॉपुलर हैं कि लोग आंख मूंदकर उन पर विश्वास करते हैं। ऐसा ही एक नुस्खा है, पथरी होने पर बीयर का सेवन। किसी को किडनी स्टोन की समस्या हुई नहीं कि लोग बीयर पीने की सलाह देना शुरू कर देते हैं। गांव से ले कर किसी बड़े शहर तक में आप ये देसी नुस्खा सुन सकते हैं। अब सवाल है कि क्या वाकई बीयर किडनी से पथरी को रिमूव करने में हेल्प करती है या ये महज एक झूठ है? अब बीयर पीने से किसी का भला हो रहा है, ये बात सुनने में अटपटी तो है। इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए न्यूट्रीशनिस्ट (Nutricop) ने एक वीडियो पोस्ट शेयर की है। आइए जानते हैं इस बारे में उनका क्या कहना है।आखिर क्या है कन्फ्यूजन का कारण? लोगों का मानना है कि किडनी स्टोन होने पर अगर कोई नियमित रूप से बीयर पीता है, तो पथरी यूरिन के जरिए शरीर स...