नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- मां बनना हर औरत के जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता है, लेकिन डिलीवरी के दर्द का डर कई बार इस अनुभव को चिंता में बदल देता है। लेकिन आज की एडवांस मेडिकल साइंस ने इस डर को काफी हद तक खत्म कर दिया है। अब नॉर्मल डिलीवरी के दौरान भी दर्द को बहुत कम किया जा सकता है, वो भी बिना किसी सर्जरी के। गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ मोबिन के मुताबिक अब महिलाएं नॉर्मल डिलीवरी का सुख बिना ज्यादा दर्द सहे पा सकती हैं, क्योंकि आज कई ऐसी सुरक्षित तकनीकें मौजूद हैं जो मां को आराम और बच्चे को पूरी तरह से सुरक्षा देती हैं। चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।डिलीवरी के समय दर्द क्यों होता है? डॉक्टर के अनुसार, डिलीवरी का दर्द शरीर की नेचुरल प्रक्रिया का हिस्सा है। जब गर्भाशय (यूटरस) की मांसपेशियाँ संकुचित होती हैं, तो बच्चेदानी का मुंह फैलने लगता है ता...