नई दिल्ली, जनवरी 5 -- साफ-सुथरे इस्त्री किए हुए कपड़े ना सिर्फ व्यक्ति की पर्सनालिटी निखारते हैं बल्कि उसके आत्मविश्वास को भी बढ़ाकर रख देते हैं। लेकिन अकसर कई बार सफर के दौरान होटल में या फिर ऐन वक्त पर बिजली कट जाने से कपड़ों को प्रेस करके पहनना मुमकिन नहीं हो पाता है। जिससे मूड और समय दोनों खराब होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आपके घर पर ही कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से कपड़ों की जिद्दी सिलवटों को चुटकियों में गायब कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे स्टीम, हीट और थोड़ी नमी का इस्तेमाल करके बिना ज्यादा मेहनत किए इस्त्री के बिना भी कपड़ों को क्रिस्प और स्मूद बनाया जा सकता है।बिना इस्त्री किए कपड़ों की सिलवटें दूर करने के आसान टिप्स शावर की गर्म भाप का इस्तेमाल- इस ट्रिक को फॉलो करने के लिए सबसे पहले कपड़ों को ...