नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- बिग बॉस 19 के घर से कंटेंट क्रिएटर मृदुल तिवारी बाहर आ चुके हैं। मृदुल के एविक्शन को बहुत से लोग अनफेयर बता रहे हैं। घर से बाहर आने के बाद मृदुल तिवारी घर से जुड़े तमाम पहलुओं के बारे में बात भी कर रहे हैं। अब मृदुल ने बताया है कि क्या वो तान्या मित्तल के बारे में पहले से ही जानते थे? क्या वो तान्या मित्तल के बारे में रिसर्च कर के घर में गए थे? इस सवाल पर मृदुल ने साफ किया कि वो तान्या के बारे में रिसर्च करके नहीं गए थे।तान्या के बारे में रिसर्च करके गए थे मृदुल तिवारी? Viral bollywood के इंस्टा पेज पर मृदुल तिवारी का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में मृदुल तिवारी कहते नजर आ रहे हैं कि वो तान्या मित्तल के बारे में रिसर्च करके नहीं गए थे। उन्होंने कहा कि हर एरिया को जोनर होता है.जहां-जहां दूसरे लोगों की रील ...