नई दिल्ली, जुलाई 10 -- छोटे-मोटे घरेलू नुस्खे अक्सर लोगों के बीच बहुत पॉपुलर होते हैं। अब तो वैसे भी सोशल मीडिया का दौर है, तो ऐसे नुस्खे वायरल होने में समय भी नहीं लगता। आपने भी अभी तक ये नुस्खा तो सुन ही लिया होगा कि अगर आंखों में सुबह की बासी लार लगा ली जाए, तो आंखों की रोशनी बढ़ जाती है। चूंकि ये बेहद आसान सी चीज हैं इसलिए ज्यादातर लोग इसे ट्राई करने में हर्ज नहीं मानते। लेकिन क्या आंखों जैसे सेंसेटिव हिस्से पर बिना सोचे-समझे कुछ भी लगा लेना ठीक है? बिल्कुल नहीं, तो फिर क्या ये देसी नुस्खा वाकई जो दावा करता है वो ठीक है या ये महज कही सुनी बात भर है। तो चलिए इसी बारे में विस्तार से जानते हैं।जानें क्यों इतना पॉपुलर है ये नुस्खा अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि ये आंखों में लार लगाने का नुस्खा भला इतना पॉपुलर क्यों हैं, तो चलिए जानते हैं क्य...