नई दिल्ली, मई 12 -- इन दिनों ज्यादातर लोग बालों के झड़ने और गंजेपन की समस्या से परेशान हैं। इससे दिक्कत से निपटने के लिए अरंडी के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। अरंडी का तेल बेहद गाढ़ा और चिपचिपा होता है, लेकिन इस तेल में ऐसे तमाम पोषक तत्‍व पाए जाते हैं, जो बालों की ग्रोथ और उनकी हेल्‍थ को दुरुस्‍त रखने में मदद करते है। स्कैल्प पर इसे लगाने से ब्लड फ्लो तेज होता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है। लेकिन क्या बालों पर इसे सीधे लगाना ठीक है? इस आर्टिकल में जानिए।क्या बालों पर सीधे लगाया जा सकता है अरंडी का तेल? बालों पर सीधे अरंडी का तेल लगाना आम तौर पर सुरक्षित माना जाता है, लेकिन कुछ सावधानियों के साथ। ऐसा इसलिए क्योंकि ये तेल कुछ व्यक्तियों में एलर्जी का कारण बन सकता है। ऐसे में किसी भी एलर्जी की जांच के लिए थोड़ी मात्रा और पैच...