नालंदा, दिसम्बर 13 -- बिहार पुलिस को 1218 नए दारोगा मिले गए हैं। इस दौरान बिहार पुलिस अकादमी राजगीर प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टरों की पासिंग आउट परेड हुई। जिसमें चीफ गेस्ट के सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए। उन्होने परेड की सलामी ली। इस दौरान खुली जीप पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी सवार होने जा रहे थे। लेकिन तभी नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को भी बुला लिया। इसके अलावा संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी जीप में बुला लिया। और फिर पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान जब सीएम नीतीश खुली जीप पर सवार होने के लिए बढ़े तो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ओर इशारा करते हुए कहा कि आइए, आप भी आइए। जिसके बाद उपमुख्यमंत्री भी जीप पर सवार हो गए। फिर उन्होने विजय चौधरी और श्रवण कुमार को भी कहा कि क्या बात है, आ...