नई दिल्ली, जुलाई 9 -- 50 रुपये के सिक्के को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ी जानकारी दी है। सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया है कि फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। दरअसल, याचिकाकर्ताओं ने दृष्टिबधित लोगों के लिए 50 रुपये के सिक्के जारी करने की मांग को लेकर कोर्ट का रुख किया था। फिलहाल, बाजार में 1, 2, 5 और 20 रुपये के सिक्के मौजूद हैं। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने मंगलवार को कोर्ट को बताया कि बाजार में 50 रुपये के नोट लाने का कोई विचार नहीं है, क्योंकि लोगों ने मौजूदा 10 और 20 रुपये के सिक्कों पर नोटों को प्राथमिकता दी है। सरकार ने कोर्ट से कहा, '...यह दाखिल किया गया है कि RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने साल 2022 में एक सर्वे किया था, ताकि मौजूदा सिक्कों और नोटों के इस्तेमाल के बारे में...