नई दिल्ली, अगस्त 29 -- क्या बल्लेबाज की कदकाठी से भी क्रिकेट में फर्क पड़ता है? क्या यह संयोग है कि क्रिकेट इतिहास के ज्यादातर महान बल्लेबाज छोटे कद के थे या हैं? सर डॉन ब्रेडमैन से लेकर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा...तक, ये सभी छोटे कद के बल्लेबाज के जो खेल पर राज किया। 'भारत की दीवार' राहुल द्रविड़ ने इसे लेकर जो कहा है वो जरूर सुनना चाहिए। वह तकनीकी के मामले में दुनिया के श्रेष्ठतम बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनका डिफेंस लगभग अभेद्य था। अपने दौर के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़े सिरदर्द में से एक थे। आशीष कौशिक के पॉडकास्ट 'हाल चाल और सवाल' में राहुल द्रविड़ ने बताया, 'गावस्कर बहुत ही संतुलित खिलाड़ी थे। जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते थे तो उनमें गजब का ठहराव था जिसका मैं प्रशंसक हूं। मैं थोड़ा सा लंबा हूं तो इसलिए मैंने उनको क...