नई दिल्ली, जनवरी 26 -- Budget 2026: देश केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में 1 फरवरी, रविवार को पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट 2026 का इंतजार कर रहा है। करदाता केंद्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाले आयकर में संभावित बदलावों पर गौर कर रहे हैं।इनकम टैक्स स्लैब का सफर: स्वतंत्रता के बाद से अब तक भारत के टैक्स हिस्ट्री की बात करें तो स्वतंत्रता के बाद के दौर में इनकम टैक्स के 11 स्लैब हुआ करते थे। वर्षों में, लगातार सरकारों ने टैक्स सिस्टम को संशोधित किया है और अब भारत में बजट 2025 में पेश नई कर प्रणाली के तहत सात कर स्लैब हैं। पिछले दो दशकों के दौरान केंद्रीय बजटों में इनकम टैक्स स्लैब कैसे बदले, यहां एक नजर है:बजट 1994-95: मनमोहन सिंह का तीन-स्लैब का ढांचा देश के वित्त मंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह ने आयकर स्लैब को संशोधित ...