नई दिल्ली, जनवरी 30 -- Budget 2025: केंद्रीय बजट इस शनिवार यानी 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है। सोने पर मोदी सरकार का क्या रवैया होगा, इसको लेकर सर्राफा बाजार, निवेशकों, गहनों के खरीदारों की लगातार नजर बनी हुई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि बजट में सरकार सोने पर आयात शुल्क बढ़ा सकती है। लोगों को आशंका है कि अगर बजट में सोने पर शुल्क बढ़ाने का ऐलान होता है तो सोने का आयात महंगा हो जाएगा। इससे सोने की कीमतों में और उछाल आना संभव है। अर्थशास्त्रियों का तर्क है कि शुल्क कटौती ने सोने की खपत को बढ़ावा दिया है, लेकिन इससे घरेलू निर्यात में वृद्धि नहीं हुई है। इसके बजाय, सोने की बढ़ी खपत ने राजकोषीय घाटे को बढ़ा दिया। इससे रुपया डॉलर के मुकाबले 87 के करीब गिर गया है। 16 दिसंबर को जारी नवंबर 2024 के ट्रेड डेटा से भारत के व्यापार घाटे में रिकॉर्ड ऊं...