नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- बच्चों की देखभाल में डायपर का इस्तेमाल आज के समय में बहुत आम हो गया है। नए पेरेंट्स के लिए बच्चों को डायपर पहना कर रखना बहुत ही आसान ऑप्शन लगता है। क्योंकि इससे बच्चा बार-बार परेशान नहीं होता और पेरेंट्स को भी बार-बार नैपी चेंज करने के झंझट से सुकून मिल जाता है। लेकिन क्या डायपर हमेशा और हर समय इस्तेमाल करना सही है? इस विषय पर डॉक्टर हनीश बजाज ने अपने एक वीडियो पोस्ट साझा की है। उनके मुताबिक डायपर के कुछ फायदे तो हैं, लेकिन इसके नुकसान ज्यादा हैं, जिन्हें समझना हर पेरेंट्स के लिए बहुत जरूरी है।बच्चों को डायपर पहनाने का फायदा डॉ. हनीश बजाज बताते हैं कि डायपर पहनाने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि बच्चा लंबे समय तक आराम से रह पाता है। रात के समय जब बच्चा बार-बार टॉयलेट करता है और उसकी नींद टूटती रहती है, तो वो चिड़चिड़ा ...