नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- आजकल के बच्चे बहुत स्मार्ट हो गए है। बड़ों को कॉपी करना वो बखूबी जानते है। अपने कई बार देखा होगा कि छोटे-छोटे बच्चे, एडल्ट गानों पर स्टेप बाय स्टेप परफॉर्मेंस देते हैं। यही नहीं उनके चेहरे के एक्सप्रेशन भी गाने से बिल्कुल मेल खाते हैं। लेकिन अब सवाल है कि क्या यह बच्चों के लिए सही है? क्या एडल्ट सॉन्ग पर बच्चों को डांस के लिए मोटिवेट करना पेरेंट्स का सही कदम है? दरअसल इसके पीछे कुछ बातें हैं जिन्हें समझना हर पेरेंट्स के लिए बहुत जरूरी है। बच्चे जो देखते और सुनते हैं, उसे जल्दी अपना लेते हैं। गाने और डांस उनके मन पर सीधा असर डालते हैं। इसलिए ये सोचना जरूरी है कि क्या एडल्ट गानों की भावनाएँ बच्चों की उम्र के लिए ठीक हैं या नहीं। साइकोलॉजिस्ट और थेरेपिस्ट अरूबा कबीर ने इसे लेकर अपनी राय दी है। आइए जानते हैं उनका क्या ...