नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- बच्चों के खानपान को ले कर पैरेंट्स अक्सर चिंता में रहते हैं। एक तो बच्चे कुछ भी हेल्दी देखकर मुंह बनाते हैं और जो थोड़ा बहुत खाते भी हैं, वो भी बड़े नखरे करने के बाद। यही वजह है कि कई बच्चों का वजन बढ़ता ही नहीं और शरीर में हड्डियां अलग दिखती हैं। ऐसे में कई पैरेंट्स कोई शॉर्ट कट ढूंढते हैं, जिससे बच्चे की भूख बढ़ जाए। इसलिए कई बार भूख बढ़ाने वाली दवा भी बच्चे को देना शुरू कर देते हैं। लेकिन क्या ये सिरप वाकई देना सही है? पीडियाट्रिशियन डॉ रवि मलिक गुप्ता एक वीडियो पोस्ट के जरिए बताते हैं कि बच्चों को भूख बढ़ने वाली दवाइयां देना काफी नुकसानदायक भी हो सकता है। आइए डिटेल में जानते हैं उनका इसपर क्या कहना है।क्या बच्चों को भूख लगने की दवा देना सही है? डॉ रवि मलिक कहते हैं कि 'इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स' और 'अमेरिक...