नई दिल्ली, जुलाई 30 -- अनुष्का शर्मा की फिल्म चकदा एक्सप्रेस का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग 2022 में हो गई थी जिसमें अनुष्का ने झूलन गोस्वामी का किरदार निभाया था। लेकिन हाल ही में खबर आई कि चकदा एक्सप्रेस शायद बंद हो गई है यानी फिल्म रिलीज नहीं होगी। अब इस पर अनुष्का की को स्टार रेणुका शहाणे का कमेंट आया है। उन्होंने कहा कि इस खबर से उनका दिल टूट गया है।दिल टूट गया है रेणुका ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता। मैं काफी हैरान हूं। मेरा दिल टूट गया है। दरअसल, फिल्म जब बनती है तो उसमें सबकी मेहनत लगती है। अनुष्का ने खुद पर कितना काम किया था। मैंने भी जितने सीन किए वो काफी पावरफुल था खासकर जो महिलाएं स्पोर्ट्स में हैं उनके लिए।'यह आइकॉनिक फिल्म है रेणुका ने आगे कहा कि झूलन गोस्वामी एक आइकॉनिक हैं। वह एक...