नई दिल्ली, अगस्त 8 -- फ्रिज का इस्तेमाल आजकल हर घर में लगभग नॉर्मल हो गया है। लेकिन फ्रिज को ले कर लोगों के बीच ऐसी कई बातें पॉपुलर हैं, जो बेवजह एक डर का कारण पैदा करती हैं। कोई कहता है कि फ्रिज का पानी पीने से कैंसर होता है, तो कहीं बात आती है कि फ्रोजन फूड भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। सोशल मीडिया आने की वजह से तो लोगों में ये बातें और भी तेजी से वायरल होती हैं, जिस वजह से कई लोग फ्रिज का पानी पीने से भी डरते हैं। अब आखिर इन बातों में कुछ सच्चाई है भी या ये सब कोरा मिथ हैं? डॉक्टर जयेश शर्मा ने एक पोस्ट में इस टॉपिक पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि खतरा कब हो सकता है और क्या सावधानियां बरतने की जरूरत है। आइए जानते हैं।क्या फ्रिज में रखा पानी पीने से कैंसर होता है? फ्रिज के पानी को ले कर अक्सर सोशल मीडिया पर कई ...