नई दिल्ली, जुलाई 3 -- परिणीति चोपड़ा अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट के लिए लंदन पहुंची थीं। यहां परिणीति ने एक इंटरव्यू में अपने पति राघव चड्ढा और अपने रिश्तों के बारे में बात की। परिणीति ने बताया कि राघव इतने गुड लुकिंग हैं कि लोग उनसे कहते हैं कि राघव को फिल्मों में होना चाहिए। इसी के साथ परिणीति ने ये भी कहा कि हालांकि, वो जो कर रहे हैं वही करेंगे। क्या फिल्मों में आएंगे राघव? राघव के बारे में इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए परिणीति ने कहा, "दरअसल, वो इतने गुड लुकिंग हैं, हर कोई मुझसे अक्सर मजाक करता है कि और कहता है कि सुनो इन्हें फिल्मों में होना चाहिए। लोग हमेशा ऐसा कहते हैं और हम हमेशा मुस्कुरा देते हैं। ये बहुत स्वीट है, लेकिन वो वही कर रहे हैं जो उन्हें करना है।"परिणीति ने क्या बताया? परिणीति ने कहा, "उनकी चाह रा...