नई दिल्ली, अगस्त 12 -- ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि वह सितंबर के महीने में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में फिलिस्तीन को देश के रूप में मान्यता देगा। ऑस्ट्रेलिया इस ऐलान के बाद ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस जैसे देशों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है। फिलिस्तीन को एक देश के तौर पर मान्यता देना, एक स्तर पर, प्रतीकात्मक है। यह फिलिस्तीनियों के अपने देश के अधिकारों के पीछे बढ़ती वैश्विक सहयोग का भरोसा देता है। हालांकि व्यावहारिक रूप से वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और पूर्वी यरुशलम को मिलाकर एक भावी फिलिस्तीन देश का गठन कहीं अधिक कठिन है। दूसरी ओर इजराइल ने हमेशा से टू-स्टेट समाधान को खारिज किया है और जी20 समूह के चार सदस्यों द्वारा फिलिस्तीन को मान्यता देने के कदम की आलोचना की है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस फैसले को ...