नई दिल्ली, फरवरी 7 -- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संभावनाएं जताई हैं कि अभी और अवैध प्रवासियों की पहचान की जाएगी और वापस भारत भेजा जाएगा। बुधवार को ही 100 से ज्यादा ऐसे लोगों की अमेरिका से भारत वापसी हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद यह पहली बार भारतीय को डिपोर्ट किया गया है। सवाल है कि क्या इस तरह से भारत लौटे लोग कभी अमेरिका दोबारा जा पाएंगे। इंडिया टुडे से बातचीत में दिल्ली बार काउंसिल के अध्यक्ष केके मेनन कहते हैं कि अगर डिपोर्ट किए हुए लोग यात्रा के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ भारत में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने कहा. 'जब तक उनके पास वास्तविक भारतीय पासपोर्ट है और उन्होंने वैध दस्तावेजों का इस्तेमाल किया होगा, तब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।' उन्होंने...