नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- प्रेग्नेंसी ऐसा समय होता है, जिसमें कुछ भी खाने से पहले सोचना पड़ता है। आपके खान-पान का सीधा असर होने वाले बच्चे पर पड़ता है और ऐसे में हर मां सावधानी बरतती है। कई औरतें विटामिन ई कैप्सूल खाती हैं, आमतौर पर ये त्वचा, बालों के लिए खाई जाती है। लेकिन क्या प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन ई की कैप्सूल खाना सुरक्षित है। इस बारे में प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आस्था दयाल ने बताया।विटामिन ई कैप्सूल डॉक्टर के अनुसार, प्रेग्नेंसी के दौरान भी विटामिन ई की कमी पूरा करने के लिए दवा दी जाती है और यही कारण है कि महिलाएं बिना संकोच के विटामिन ई की गोलियां खाने लगती हैं। ज्यादातर प्रेग्नेंटी औरतों को तीसरी महीने के बाद विटामिन ई की दवा दी जाती है। लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं का शरीर काफी सेंसिटिव हो जाता है, ऐसे में उन्हें बिना ड...