नई दिल्ली, मार्च 5 -- महिलाओं के लिए स्कूटी चलाना बिल्कुल आम बात है। घर के सामान खरीदने हो या फिर काम पर जाना हो, डेली ट्रैवल के लिए टू व्हीलर चलाना आजकल कॉमन है।लेकिन जैसे ही महिला प्रेग्नेंट होती है तो कई सारे लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या प्रेग्नेंसी के दौरान स्कूटी या टू व्हीलर चलाना सेफ है? इस बारे में एक्सपर्ट की राय बिल्कुल क्लियर है। स्कूटी या किसी भी टू व्हीलर को चलाने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।क्यों प्रेग्नेंसी के दौरान स्कूटी चलाना अनसेफ है? प्रेग्नेंसी के दौरान टू व्हीलर चलाना कई बार अनसेफ हो सकता है। 1) प्रेग्नेंसी के दौरान हार्मोंस की वजह से लिगामेंट्स थोड़े लूज हो जाते हैं। जिसकी वजह से मोच लगने का खतरा बढ़ जाता है। 2)प्रेग्नेंसी के छठे महीने से जब बच्चा ग्...