नई दिल्ली, जुलाई 30 -- अगर आप भी मौजूदा PAN और PAN 2.0 सिस्टम के बीच कंफ्यूज हैं, तो यह खबर आपके लिए है। चलिए जानते हैं कि आखिर मौजूदा पैन और पैन 2.0 में अंतर क्या है। बता दें कि वित्त मंत्रालय ने नवंबर 2024 में पैन 2.0 प्रोजेक्ट के माध्यम से पैन (परमानेंट अकाउंट नंबर) सिस्टम शुरू किया है, जिसका उद्देश्य टैक्सपेयर्स सर्विसेस का आधुनिकीकरण करना और उन्हें अधिक सुरक्षित एवं सुलभ बनाना है। पैन 2.0 सिंगल यूनिफाइड पोर्टल, पेपरलेस प्रोसेसिंग, फ्री ई-पैन सर्विसेस और एक डायनामिक क्यूआर कोड प्रदान करता है जो पैन डेटाबेस से लेटेस्ट डेटा को दर्शाता है। संसद सदस्य ने लोकसभा में पैन 2.0 प्रोजेक्ट और मौजूदा पैन कार्ड और आगामी पैन 2.0 वर्जन के बीच प्रमुख अंतर पर कई प्रश्न पूछे। ईटी वेल्थ ऑनलाइन ने अपनी रिपोर्ट में पैन 2.0 और मौजूदा पैन के बीच मुख्य अंतरो...