नई दिल्ली, मार्च 7 -- सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें उसकी सूजी हुई आंखें और चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। इसे देखकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनकी गिरफ्तारी के दौरान या बाद में उन पर हमला किया गया होगा। सोशल मीडिया पर इंटरनेट यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। वहीं, कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागालक्ष्मी चौधरी ने इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की जाती, तब तक जांच नहीं की जा सकती है। यह भी पढ़ें- रान्या राव जांघ पर चिपकाकर लाईं 14 किलो सोना, दुबई के अलावा कहां-कहां गईं यह भी पढ़ें- अभिनेत्री रान्या राव 1 साल में 30 बार गईं दुबई, एक ट्रिप से कमाती थीं इतने रुपये रान्या राव के चोटिल चेहरे की वायरल तस्वीर पर ...