कोटा, नवम्बर 5 -- राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र से बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक बार फिर राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया। अंता विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में पहुंचे पायलट ने रोड शो कर माहौल बनाया और भीड़ के जोश से कांग्रेस की स्थिति मजबूत बताई। प्रचार के दौरान पायलट ने जहां बीजेपी पर निशाना साधा, वहीं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि "बिहार के पहले चरण के मतदान में INDIA गठबंधन को स्पष्ट बढ़त मिल रही है और 14 नवंबर को तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।" कोटा एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में पायलट ने दो टूक कहा कि बिहार में जनता बदलाव चाहती है और बीजेपी-नीतीश कुमार की जोड़ी अब जनता को स्वीकार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि "बीजेपी ने नीतीश...