नई दिल्ली, मई 20 -- तेज गर्मी, ह्यूमिडिटी या फिर इंटेंस एक्सरसाइज करने की वजह से व्यक्ति को पसीना आ सकता है। कुछ लोगों को पसीना कम तो कुछ को बहुत ज्यादा आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पसीना हमारी सेहत से जुड़े कई राज खोल सकता है? इस आर्टिकल में हम बताने वाले कि पसीना आने से कैसे पता लगता है फिटनेस लेवल और क्यों कुछ लोगों को आता है बहुत स्वेट।क्या पसीने से पता लगा सकते हैं फिटनेस लेवल? पसीना आना एक नेचुरल प्रोसेस है, सिर्फ इससे फिटनेस का पता नहीं लगाया जा सकता। पसीना आपके शरीर के तापमान को खतरनाक लेवल तक बढ़ने से रोकता है। एक्सरसाइज के दौरान आपके द्वारा बर्न की जाने वाली ज्यादातर कैलोरी आगे के लिए एनर्जी देने के बजाय गर्मी पैदा करती हैं। उस गर्मी को खत्म करने के लिए शरीर त्वचा के पास ब्लड वेसल्स को फैलाता है ताकि उस गर्मी को आपके शरीर ...