उदयपुर, जून 12 -- पूरा परिवार अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, फ्लाइट में बैठ कर परिवार के साथ सेल्फी खींची। उस तस्वीर में खुशी से भरे और सपनों से सजे पांच चेहरे थे। डॉ. कोमी व्यास, उनके पति प्रतीक जोशी, और उनके तीन बच्चे। यह सेल्फी उनकी नई शुरुआत की गवाही थी, लंदन में एक साथ जिंदगी संवारने का वादा। लेकिन किसे पता था कि यह उनकी आखिरी तस्वीर होगी और वह उड़ान उनकी आखिरी सैर। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने जैसे ही टेकऑफ किया, मिनटों में ही वह मेहगनी नगर के रिहायशी इलाके में धूं-धूं करती जलती हुई गिर पड़ी। 242 यात्रियों में से सिर्फ एक जिंदा बचा। लेकिन बांसवाड़ा का व्यास परिवार उस चमत्कार का हिस्सा नहीं था। एक पल में उनका सपना, उनकी हंसी, और उनका वजूद राख में मिल गया।सपनों का पीछा, जो अधूरा रह गया NDTV ने व्यास परिवार की आखिरी सेल्फी शेयर की है। ड...