हरिद्वार, जून 18 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में गोविंदपुरी घाट पर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। रविवार शाम को सहारनपुर के पंजाबी बाग निवासी 40 वर्षीय विकास, अपने दोस्तों के साथ गंगा में नहाने उतरा। दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के बीच विकास ने अपने दोस्त से मोबाइल पर वीडियो बनवाना शुरू किया। लेकिन यह रील उसकी आखिरी साबित हुई।रेलिंग पार की, फिर बहाव में बह गया वीडियो में कुछ अनोखा दिखाने की चाहत में विकास रेलिंग पार कर गंगा के गहरे पानी में चला गया। दोस्त उसका वीडियो बनाते रहे, लेकिन तेज बहाव ने विकास को अपनी आगोश में ले लिया। पलक झपकते ही वह पानी में समा गए। दोस्तों को पहले तो कुछ समझ ही नहीं आया, लेकिन जब विकास दिखाई नहीं दिया, तो हड़कंप मच गया। रील बनाने के चक्कर में युवक की गई जान सहारनपुर से आए युवक हरिद्वार में गोविंद घाट पर नहा रह...