नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- देश नए साल 2026 के वेलकम के लिए तैयार है और 2025 का बस एक दिन बाकी है। शाम होते ही देश के हर कोने से जश्न की तस्वीरें आने लगेंगी और राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इंतजाम कर लिए हैं। दिल्ली का केंद्र कनॉट प्लेस भी जश्न में सरोबार रहेगा पर यहां आने के लिए कुछ शर्ते हैं। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक एडवाइजरी (सलाह) जारी करते हुए बताया कि नए साल की पूर्व संध्या और उसके अगले दिन बिना वैध पास वाले किसी भी निजी या व्यावसायिक वाहन को कनॉट प्लेस (CP) में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।शाम 7 के बाद एंट्री को लेकर नए नियम दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक यह पाबंदी बुधवार शाम 7 बजे से शुरू होकर गुरुवार की समाप्ति तक लागू रहेगी। नए साल का जश्न मनाने के लिए कनॉट प्लेस और इसके आस...