लखनऊ, फरवरी 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने निषाद पार्टी के सचिव रहे धर्मराज निषाद की आत्महत्या के बहाने सरकार पर तंज किया है। उन्होंने कहा कि पहले तो ऐसा लगता था कि केवल विपक्ष ही इनसे परेशान है लेकिन अब जिस तरह से धर्मराज निषाद ने अपनी आत्महत्या के लिए मंत्री संजय निषाद और उनके दोनों बेटों पर आरोप लगाए हैं, उससे ऐसा लगता है कि क्या सत्ता क्या विपक्ष इनसे सभी परेशान हैं। अजय राय ने सोमवार को मृत धर्मराज निषाद की आत्मा की शांति की कामना की और परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। अजय के निर्देश पर कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल धर्मात्मा के आवास पर परिजनों से मिलने और उन्हें कांग्रेस की तरफ से सांत्वना व्यक्त करने पहुंचा था। परिजनों से मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल ने स्था...