जयपुर, अक्टूबर 7 -- टोंक से उठती हलचल में राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में फिर से चर्चा का तूफान मचा। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और जनता के लिए काम करने की नसीहत दी। उन्होंने साफ कहा कि वे मुख्यमंत्री के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सरकार का असली मकसद केवल सत्ता या राजनीति नहीं, बल्कि जनता को सुशासन और लाभ पहुंचाना होना चाहिए। गहलोत ने टोंक में कहा, "मैं चाहता हूं कि सरकार जनता के लिए काम करे। अगर सरकार गुड गवर्नेंस देगी, सुशासन देगी, तो इसका सीधा फायदा जनता को होगा। सरकार को पूरे पांच साल शासन करना है।" इस दौरान उन्होंने SMS हॉस्पिटल अग्निकांड का जिक्र करते हुए सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए। अग्निकांड पर गहलोत ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि केवल 5-7 लोगों की कमेटी बना...