दिल्ली, जुलाई 6 -- क्या नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के नाम बदल जाएंगे? ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली के चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखकर दोनों के नाम बदलने की सिफारिश की है। प्रवीण खंडेलवाल ने इस मांग के साथ दोनों रेलवे स्टेशनों के नए नाम भी रेल मंत्री को भेजे हैं। बीजेपी सांसद चाहते हैं कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखने का आग्रह किया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी पूर्व में दिल्ली जंक्शन का नाम महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखने का समर्थन कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वो इस संबंध में जल्द ही रेल मंत्री से मिलेंगे और संसद के अगले सत्र में इस विषय को संसद ...