नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन आने वाले दिनों में ओनी फिल्म धमाल 4 लेकर आने वाले थे। पहले फिल्म के तीनों पार्ट्स को पसंद किया गया था। चौथा पार्ट रिलीज़ के लिए तैयार बताया गया है। कुछ समय पहले पोस्टर के साथ जानकारी दी गई थी कि धमाल 4 ईद 2026 के मौके पर दस्तक देगी। लेकिन अब ताजा खबरों की मानें तो मेकर्स ने धमाल 4 की रिलीज आगे बढाने का फैसला किया है। इसके पीछे का बड़ा कारण रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर 2 और KGF स्टारर यश की टॉक्सिक मानी जा रही है।क्लैश का डर? बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की धमाल 4 रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। इसकी वजह धुरंधर और टॉक्सिक के क्लैश से बचना है। दरअसल, हाल में जानकारी सामने आई है कि धुरंधर 2 के मेकर्स अपनी फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज करने जा रहे हैं। वहीं यश की टॉक्सिक भी इसी दिन रिली...