नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- रणवीर सिंह की धुरंधर को बहुत ही ज्यादा पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी रणवीर सिंह की धुरंधर की चर्चा हो रही है। फैंस फिल्म को लेकर अपनी-अपनी थ्योरी दे रहे हैं। अब ऐसी ही एक फैन थ्योरी चल रही है कि धुरंधर पार्ट में रणवीर सिंह के किरदार की मौत हो जाएगी और रणवीर सिंह की इस फिल्म का कनेक्शन आदित्य धर की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक से होगा।उरी और धुरंधर में कनेक्शन? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वायरल सीन उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का है। ये वो सीन है जब विकी कौशल का किरदार विहान भारतीय वायु सेना की पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट सीरत कौर से मिलता है। सीरत का किरदार निभाने वाली कीर्ति कुल्हारी अपने पति का नाम बताती हैं। सीरत बताती हैं कि उनके पति का नाम जसकीरत सिंह...