नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- देश के अंदर भले ही कई ऑटोमोबाइल कंपनियों की सेल्स जिग-जैग हो रही हो, लेकिन एक कंपनी की रफ्तार नहीं थम रही। दरअसल, दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर मैन्युफैक्चरर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त 2025 में 5,53,727 यूनिट की थोक बिक्री दर्ज की, जो अगस्त 2024 में बेची गई 5,12,360 यूनिट की तुलना में 8.07% अधिक है। यह ग्रोथ मोटरसाइकिल, स्कूटर और एक्सपोर्ट में मजबूत प्रदर्शन और कंपनी के नए प्रोडक्ट के लॉन्च की सफलता के कारण हुई। मोटरसाइकिल हीरो मोटोकॉर्प की रीढ़ की हड्डी बनी रही। अगस्त 2025 में 5,01,523 यूनिट की बिक्री हुई, जो पिछले साल की समान अवधि की 4,78,215 यूनिट की तुलना में 4.87% अधिक है। स्कूटरों ने काफी मजबूती दिखाई और साल-दर-साल 52.89% की वृद्धि दर्ज की। बिक्री अगस्त 2024 में 34,145 यूनिट की तुलना में बढ़कर 5...