नई दिल्ली, अगस्त 25 -- ऐसा कई बार होता है, जब पेशाब रोकना पड़ता है। कई बार समय की व्यस्तता के चलते तो कई बार अपने आलस के कारण ही लोग पेशाब समय पर नहीं करते। ये जरा सी आदत आपको यूटीआई जैसी कई गंभीर समस्याएं दे सकती है। खैर, पेशाब देर तक रोकने की आदत को एक और वजह से नुकसानदायक बताया जाता है। कहते हैं कि अगर आप ऐसा लंबे अरसे तक करते रहते हैं, तो इससे पथरी होने का खतरा बढ़ जाता है। खासतौर से किडनी की पथरी का। आपने भी ये बात कभी ना कभी सुनी ही होगी। लेकिन क्या इसमें कुछ सच्चाई भी है, या ये महज एक कही सुनाई बात भर है? आइए आज इसी बारे में एक्सपर्ट्स की राय जानते हैं।लंबे समय तक पेशाब रोकना है खतरनाक हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो लंबे समय तक पेशाब रोकने की आदत बहुत नुकसानदायक हो सकती है। इसकी वजह से यूरिन इन्फेक्शन होने के साथ-साथ कई और बीमारियों ...