वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 16 -- क्या रैबीज की शिकार गाय का दूध पीने से इंसान को भी रैबीज हो सकता है? यूपी के गोरखपुर के उरुवा ब्लॉक के रामडीह में एक दुधारू गाय में रेबीज की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। इस गाय का दूध पीने और उससे बने चरणामृत का सेवन करने वाले 200 से ज्यादा ग्रामीणों में दहशत है। चरणामृत और दूध का सेवन करने वाले ग्रामीण खौफजदा हो गए हैं। एहतियात के तौर पर अब तक 45 ग्रामीणों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन (एआरवी) लगाया जा चुका है। इस मामले में 50 से अधिक लोग शनिवार को पीएचसी उरुवा पहुंचे, लेकिन इंजेक्शन खत्म हो जाने के कारण उन्हें सोमवार को टीका लगाया जाएगा। इस बीच विशेषज्ञों का कहना है कि दूध पीने से रैबीज होने का कोई मामला आज तक सामने नहीं आया है। इस तरह की कोई रिपोर्ट अभी तक नहीं है। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने एहतिय...