नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के 8 घंटे काम की डिमांड बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इंडस्ट्री के कई लोगों ने दीपिका की इस डिमांड का सपोर्ट किया तो कई ने इस मांग को गलत बताया। दीपिका ने अपनी इसी डिमांड की वजह से संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' छोड़ दी। ऐसे में अब एक तेलुगु एक्टर ने भी इस पर रिएक्ट किया है। उनकी बातों से ऐसा लग रहा है कि उन्हें दीपिका की ये मांग सही नहीं लगी।पहले से सहमति होनी चाहिए दरअसल, तेलुगु एक्टर अदिवी शेष ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की 8 घंटे काम करने की मांग पर अपनी राय रखी है। अदिवी ने हाल ही में पिंकविला को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरा सवाल है, मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से फिल्म निर्माता और अभिनेता के बीच की बात है। ये पूरा मामला क्या था ये ...