नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- क्या दिल्ली मेट्रो के सीसीटीवी कैमरे खराब हो रहे हैं? क्या DMRC ने इन्हें बदलने की शुरूआत कर दी है? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने विस्तार से दिए हैं। वजह है, सोशल मीडिया समेत तमाम जगहों पर चल रहीं भ्रामक खबरें। DMRC ने वो सच्चाई उजागर की है, जो अब तक छिपी थी।दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में लगे हैं 24000 कैमरे DMRC ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दिए गए जवाब में कई बाते लिखी हैं। इसके मुताबिक, दिल्ली मेट्रो के पास 350 से ज्यादा ट्रेनों का बेड़ा है। इनके अंदर करीब 11000 CCTV कैमरे लगे हुए हैं। वहीं सभी मेट्रो स्टेशनों की बात करें तो लगभग 13000 CCTV कैमरे हर समय संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करते हैं।इन कैमरों का ऐसे किया जाता है रखरखाव अब होता क्या है कि इतनी बड़ी संख्या में सीसीटीवी कै...