नई दिल्ली, फरवरी 13 -- बीते दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट घूम रही हैं। इनमें दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने की बात कही जा रही है। इन पोस्ट पर किए गए दावों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(डीएमआरसी) ने खुद इन अफवाहों पर सफाई दी। DMRC ने साफ तौर पर कहा है कि किराए में बढ़ोतरी को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है। यह महज एक अफवाह है। जानिए क्या है पूरा मामला। हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट घूम रही थीं, जिनमें किराया बढ़ने की बात कही गई थी। इसके चलते यात्रियों में खासी चिंता देखी गई थी। किराए को लेकर अफवाओं का बाजार गर्म हुआ तो DMRC ने खुद मोर्चा संभाला और अपने आधिकारिक एक्स हेंडल से इस मामले की सफाई देते हुए पूरी बात को स्पष्ट किया। DMRC ने बताया कि यह पोस्ट उन सोशल मीडिया अफवाहों से जुड़ी है, जिनमें दिल्ली मेट्रो का किराया...