नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- दिल्ली-एनसीआर में हर सर्दी में प्रदूषण चरम पर पहुंच जाता है। स्मॉग की मोटी परत से सांस लेना मुश्किल हो जाता है और अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। लेकिन क्या यह प्रदूषण फेफड़ों को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचा रहा है? संसद में उठे इस सवाल का जवाब कुछ चौंकाने वाला है।सांसद ने पूछा गंभीर सवाल बीजेपी सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने राज्यसभा में पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह से पूछा कि क्या सरकार को उन मेडिकल स्टडीज की जानकारी है जो दिल्ली-एनसीआर के खतरनाक प्रदूषण से लंग फाइब्रोसिस जैसी बीमारियों का सीधा संबंध बताती हैं। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि क्या दिल्ली के लोगों की फेफड़ों की क्षमता अच्छी हवा वाले शहरों के निवासियों की तुलना में आधी रह गई है। साथ ही, करोड़ों लोगों को COPD, एम्फिसीमा, फेफड़ों की...