भोपाल, जुलाई 19 -- मध्य प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रहे और मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बचपन का एक किस्सा सुनाते हुए बताया है कि किस तरह उन्होंने छोटी सी उम्र में मजदूरों की समस्या को उठाने का प्रयास किया था। लेकिन अपने जीवन के इस पहले 'आंदोलन' में उन्हें घर में पिटाई खानी पड़ी थी। शिवराज ने कहा कि वह जिन मजदूरों के लिए आंदोलन कर रहे थे वे भाग खड़े हुए और लाठी लेकर निकले उनके चाचा ने पिटाई कर डाली। मध्य प्रदेश में 'मामा' के नाम मशूहर केंद्रीय मंत्री ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह किसान परिवार से हैं। जब वह छोटे थे तो उनके घर में 'हरवाहे और चरवाहे' काम करते थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह देखते थे कि उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ती थी और डांट भी सुननी पड़ती थी। लेकिन मजदूरी बहुत कम मिलती थी। यह द...