नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- White House shooting: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी के सबसे सुरक्षित इलाके वाइट हाउस के बाहर नेशनल गार्ड्स के दो जवानों के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावर की पहचान अफगान मूल के नागरिक रहमानुल्लाह लकनवाल के तौर पर हुई है, जो 2021 में बाइडन प्रशासन के अभियान के दौरान अमेरिका पहुंचा था। पहले से ही प्रवासियों के खिलाफ विरोधी रुख अपनाने वाले ट्रंप ने इस घटना के बाद एक बार फिर से बाइडन के खिलाफ अपने हमले को तेज कर दिया है। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती के इस अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि बाइडन ही उस हमलावर को नरक के द्वार (अफगानिस्तान) से अमेरिका लेकर आए थे। इस घटना को आतंकी घटना करार देते हुए ट्रंप ने वादा किया है कि बाइडन प्रशासन के दौरान अफगानिस्तान से आए सभी प्रवासियों की वह फिर से जांच कराएंगे। इतना ही नहीं ट्रंप प्...