नई दिल्ली, जुलाई 11 -- केरल की रहने वाली 37 वर्षीय नर्स निमिषा प्रिया की जिंदगी अब मौत की दहलीज पर खड़ी है। यमन की एक अदालत ने उन्हें जुलाई 2025 में फांसी देने का आदेश दिया है। फांसी की तारीख 16 जुलाई तय की गई है। निमिषा यमन की राजधानी सना की सेंट्रल जेल में पिछले 7 वर्षों से बंद हैं। अब उन्हें बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपीलें, क्राउडफंडिंग और भारत सरकार से राजनयिक हस्तक्षेप की मांगें हो रही हैं। निमिषा प्रिया एक प्रशिक्षित नर्स हैं और केरल के पलक्कड़ जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने यमन में एक निजी अस्पताल में नौकरी स्वीकार की थी और 2011 में वहां चली गईं। उसी साल उनकी शादी टॉमी थॉमस से हुई, जो एक ड्राइवर के तौर पर कतर में काम करते थे। शादी के बाद दोनों यमन लौटे। 2014 में जब यमन में हालात बिगड़ने लगे तब टॉमी और बेटी मिशेल वापस भार...