पटना, अक्टूबर 30 -- बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन का चुनाव घोषणापत्र 'तेजस्वी प्रण' जारी होने के बाद नया बवाल सोशल मीडिया पर चल रहा है। तेजस्वी ने मेनिफेस्टो में वादा किया है कि महागठबंधन की सरकार बटाईदारों को पहचान पत्र देगी और किसान क्रेडिट कार्ड समेत कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिलेगा। इसके बाद से कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि राजद और कांग्रेस इस बहाने भूस्वामी की जमीन बटाईदार किसानों यानी जोतदारों को दे देगी। सीधे शब्दों में जमीन का मालिकाना हक दे दिया जाएगा। लेकिन क्या घोषणापत्र में ऐसा कुछ है? भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ सांसद निशिकांत दुबे ने 29 अक्टूबर को इस मसले पर एक ट्वीट किया और लिखा है- "कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल के घोषणापत्र के अनुसार अब हमारा आप...