नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश में भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम का अब कभी भी ऐलान हो सकता है। नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया में तेजी के बीच गुरुवार को यूपी के फतेहपुर से पूर्व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की। इसके बाद दिल्ली से लखनऊ तक उत्तर प्रदेश के नए भाजपा अध्यक्ष को लेकर अटकलें तेज हो गईं। माना जा रहा है कि नए अध्यक्ष का नाम अब बहुत जल्द घोषित हो सकता है। बता दें कि उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को लेकर पहले से कई नाम चर्चा में हैं। धर्मपाल सिंह, रामशंकर कठेरिया, स्वतंत्र देव सिंह, दिनेश शर्मा से लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तक के नाम को लेकर चर्चा उठती रहती है। इस बीच अब साध्वी निरंजन ज्योति का नाम तेजी से चर्चा...