दिल्ली, अगस्त 29 -- बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.राज्य से बाहर के विपक्षी नेता भी इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं.कहा जा रहा है कि इसके जरिए राहुल गांधी कई अन्य लक्ष्यों को भी साध रहे हैं.भारतीय चुनाव आयोग ने 24 जून, 2025 को जब बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण करने की घोषणा की तब शायद उन्हें अंदाजा भी नहीं होगा कि विपक्षी इंडिया गठबंधन एसआईआर प्रक्रिया का इतनी मजबूती से विरोध करेगा.पहले तो विपक्षी नेता एसआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, लेकिन वहां से कोई ठोस नतीजा ना मिलने पर इंडिया गठबंधन खासकर कांग्रेस ने बिहार में "वोटर अधिकार यात्रा" निकालकर इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाने का फैसला किया.17 अगस्त को बिहार के सासाराम जिले से इस यात्रा की शुरुआत हुई.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ...