नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- क्रिप्टो मार्केट में भूचाल है। सिंगापुर से खबर है कि मंगलवार को बिटकॉइन की कीमत सात महीने में पहली बार 90,000 डॉलर (लगभग 75 लाख रुपये) से नीचे आ गई। यह एक नया संकेत है कि निवेशकों का जोखिम भरे कारोबार से मोह भंग हो रहा है। जोखिम के प्रति संवेदनशील माने जाने वाले इस क्रिप्टोकरेंसी ने साल 2025 में हुई सारी बढ़त गंवा दी है। अक्टूबर में 126,000 डॉलर (लगभग 1.05 करोड़ रुपये) के शिखर के बाद से अब तक इसकी कीमतों में लगभग 30% की गिरावट आई है। एशियाई बाजार में दोपहर तक इसकी कीमत 2% गिरकर 89,953 डॉलर (लगभग 74.9 लाख रुपये) पर पहुंच गई। पिछले हफ्ते ही यह 98,000 डॉलर (लगभग 81.6 लाख रुपये) के अपने सपोर्ट लेवल से नीचे फिसली थी।गिरावट के कारण बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता और व...