नई दिल्ली, अगस्त 26 -- डिलीवरी के बाद बच्चे के साथ-साथ मां को खास केयर की जरूरत होती है। इस दौरान घर की बड़ी महिलाएं ये जिम्मेदारी निभाती हैं। इसलिए देखा जाता है कि आमतौर पर पीढ़ी दर पीढ़ी चल रहे नुस्खे दोहराए जाते हैं। इनमें से एक बहुत ही कॉमन है कि डिलीवरी के बाद महिलाओं को अपना सिर और कान ढककर रखने चाहिए। इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि ऐसा ना करने से कान में हवा भर जाती है। ऐसे में कई महिलाएं भरी गर्मी में भी सिर पर स्कार्फ या दुपट्टा बांधकर रखती हैं। लेकिन क्या वाकई ऐसा करने की जरूरत है भी या ये महज एक कही सुनाई बात है? इसके पीछे आखिर कोई साइंटिफिक कारण है भी या नहीं? आइए जानते हैं इसपर डॉक्टर का क्या कहना है।आखिर क्या है ऐसा मानने की वजह? आमतौर पर कहा जाता है कि डिलीवरी के बाद अगर महिलाएं अपने कान और सिर को नहीं ढकती हैं, तो उनके मगज...