नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- भारत में लॉन्च होते ही मिनी कूपर कन्वर्टिबल (Mini Cooper Convertible) ने जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल किया है। बता दें कि Mini की इस नई ड्रॉप-टॉप कार की पहली खेप लॉन्च के महज 24 घंटे के भीतर ही पूरी तरह बिक गई। कंपनी ने इसे 12 दिसंबर के 58.50 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। यह कार CBU यानी पूरी तरह इंपोर्टेड यूनिट के तौर पर पेश हुई है। पहली बैच के इतनी तेजी से सोल्ड आउट होने के बाद Mini इंडिया ने अब अगले बैच के लिए बुकिंग खोल दी है। आइए जानते हैं पांच प्वांट्स में इसकी खासियत के बारे में।कीमत और सेगमेंट पोजिशनिंग मिनी कूपर कन्वर्टिबल की इतनी ज्यादा डिमांड के पीछे इसकी कीमत और सेगमेंट पोजिशनिंग बड़ी वजह मानी जा रही है। बता दें कि 58.50 लाख की कीमत के साथ यह इस समय भारत की सबसे किफायती कन्वर्टिबल कार बन गई है। इसके मुका...